कहा- पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए जांच
जांच ऐसी हो कि परिवारजनों की संतुष्टि करवाए सरकार- हुड्डा
रोहतक, 15 अक्टूबर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लाढोत गांव पहुंचकर हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ASI संदीप लाठर की खबर बहुत दुःखद घटना है। हरियाणा में हुए दो-दो आत्महत्याओं के इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए। सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में ये जांच करवानी चाहिए, ताकि कोई भी दोषी बचने नहीं चाहिए और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को मृतक के परिजनों से बात कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही सरकार को परिवार की हरसंभव मदद भी करनी चाहिए।
ASI संदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
0 Comments