चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन पीछा करो” के अंतर्गत बीते दिन शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 06 आरोपी ऑपरेशन “पीछा करो” के तहत फरार/वांछित थे, जबकि 1 अधिकारी व एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
ऑपरेशन “पीछा करो” के अंतर्गत की गई गिरफ्तारियां
विशेष अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न रेंजों में भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग, कूटरचना, अवैध लाभ अर्जन एवं सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी से संबंधित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम रेंज से 3, रोहतक रेंज से 1, करनाल रेंज से 1 तथा पंचकूला रेंज से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन: ऑपरेशन “पीछा करो” और ट्रैप कार्रवाई में 8 आरोपी दबोचे गए
0 Comments