लिखा- ये ₹27 लाख का हिसाब, मां-बाप को दे देना; मामा बोला- पत्नी ₹30 लाख मांग रही थी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले बैंककर्मी के शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा। वह 15 दिन से लापता था। शव के पास से पुलिस को एक रुमाल मिला था। इस पर मृतक बलजोत उर्फ संदीप सिंह (32) ने अपने साले और पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सुसाइड नोट पर 27 लाख रुपए का हिसाब भी लिखा है। साथ ही नोट में लिखा था कि ये पैसे मेरे मां-बाप को दे देना।
उधर, मृतक के मामा ने कहना है कि पत्नी से अनबन के चलते संदीप परेशान रहता था। पत्नी ने उससे समझौते के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की थी। GRP की टीम रुमाल पर लिखे नोट को लेकर परिवार से पूछताछ कर रही है।
रुमाल पर सुसाइड नोट लिख बैंककर्मी ने सुसाइड किया
🔑 📊 Wallet Update: 0.8 Bitcoin pending. Finalize 6weeyv , September 23, 2025
vksul3