पानीपत
पानीपत में एक महिला को किडनैप करने के बाद गैंगरेप किया गया। महिला को 4 यूट्यूबर्स ने अपना शिकार बनाया। आरोपियों में एक महिला यूट्यूबर भी शामिल है। आरोप है कि महिला यूट्यूबर ने पीड़िता पर गलत धंधा करने का आरोप लगाया और उसे अन्य 3 यूट्यूबरों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। जब महिला ने इनकार कर दिया, तो उसे गाड़ी में किडनैप करके जंगल में ले जाया गया।
वहां तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया या शिकायत की तो वे वीडियो वायरल कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि जब तीनों यूट्यूबर गैंगरेप कर रहे थे, उस दौरान उनकी महिला यूट्यूबर साथी हाथ में डंडा लेकर कुछ दूरी पर पहरा दे रही थी। महिला ने SP से मिलकर लिखित शिकायत दी, जिसके बाद सदर थाने में चारों यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
महिला ने आगे बताया कि उक्त दिन वहां एक किरण नाम की महिला मिली। जो खुद को पत्रकार बता रही थी। उसके साथ 3 लड़के भी थे। उन्होंने अपना नाम अमन, अश्वनी व मास्टर संदीप बताया। चारों करनाल के असंध RTO से रजिस्टर्ड एक गाड़ी में सवार थे।
पानीपत में महिला से गैंगरेप, चार यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मददगार में कथित महिला पत्रकार भी नामज़द
0 Comments