नया बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के घरों में अब डिस्कॉम जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगाएगा।
उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वह सामान्य मीटर लगवाना चाहेगा या नए स्मार्ट मीटर। दरअसल डिस्कॉम की ओर से बिजली क्षेत्र में नवाचार व सुधार को लेकर उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटर उतार कर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
इसका हनुमानगढ़ जिले में विरोध हो रहा है। इस विरोध के बाद डिस्कॉम ने अब नए कनेक्शन लेने वाले उपभाक्ताओं को पुराने मीटर लगाने का विकल्प
भी दिया है। बीकानेर संभाग के चीफ इंजीनियर केके कस्वां ने बताया कि अब खराब और जले मीटरों की जगह भी पुराने मीटर लग सकेंगे। डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।
स्मार्ट मीटर पड़ रहा है महंगा: डिस्कॉम के कामों को स्मार्ट बनाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ाने वाले हैं। क्योंकि नया स्मार्ट मीटर तीन गुणा महंगा है। विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि सिंगल फेज के लिए घरेलू
उपभोक्ता से नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने पर 2500 रुपए लिए जा रहे हैं। सामान्य मीटर लगाने पर 900 रुपए ही लिए जाएंगे। इसी तरह श्री फेज कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने पर 5 हजार रुपए लिए जाएंगे।
डिस्कॉम चेयरमैन की ओर से नए कनेक्शनों पर सामान्य मीटर लगाने का उपभोक्ताओं को विकल्प देने की जानकारी मिली है। वैसे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है और यह समय की जरूरत भी है।
बिजली के नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगवाना जरूरी नहीं, अब सामान्य मीटर भी लगवा सकेंगे
0 Comments