हिसार पुलिस ने गत देर रात ढाणी श्यामलाल, हिसार क्षेत्र में घटित हत्या की वारदात पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है :-
1. महेन्द्र उर्फ गब्बर पुत्र रामसिंह निवासी ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (54 वर्ष) ।
2. सुभाष उर्फ साहिल उर्फ बुढा पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी गली नं0 1. ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (20 वर्ष) ।
3. प्रवीण उर्फ लला पुत्र बनवारीलाल निवासी विनोद नगर गली नं0 5 मीलगेट हिसार (33 वर्ष) ।
4. जतीन पुत्र सुभाष निवासी म0न0 181 तिलकनगर नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर, हिसार (33 वर्ष) ।
5. नरेन्द्र पुत्र रमेश निवासी मुल्तानी चौक हिसार (28 वर्ष) ।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 06.11.2025 की रात लगभग 10:30 बजे, ढाणी श्यामलाल में कुछ लोग शराब पीये हुए गली में खड़े होकर गाली-गलौच कर रहे थे। SI रमेश कुमार, जो अपने घर पर था के रोकने पर चले गए, लेकिन लगभग 20–30 मिनट बाद पुनः कई अन्य व्यक्तियों के साथ वापस आए
ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में हत्या की वारदात – पुलिस ने अभियोग अंकित कर 5 आरोपी किए गिरफ्तार ।
0 Comments