मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा- सही काम नहीं किया तो करेंगे सस्पेंड
नारनौल में शुक्रवार को जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में शिकायतकर्ता की सुनवाई के समय ही मामला गरमा गया।
तीन मीटिंग में लगातार शिकायतकर्ता आने और उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, DC व अन्य अधिकारियों पर भड़क गए।
DC ने जनस्वास्थ्य विभाग के SE को नॉनसेंस तक कह दिया। मंत्री ने मासिक बैठक में पूर्व निर्धारित 11 मामलों की सुनवाई की।
इस दौरान मोहल्ला जमालपुर के विपिन शर्मा व दुलीचंद शर्मा की ओर से आए मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री ने कहा कि यह मामला तीन बैठकों से लटका हुआ है, ऐसा क्यों है?
मंत्री ने कहा- सही काम नहीं किया तो करेंगे सस्पेंड
जिसके बाद मंत्री अरविंद शर्मा ने डीसी को कहा कि पब्लिक हेल्थ के इन सभी अधिकारियों को आप कारण बताओ नोटिस भेजो। जिसमें एक माह का जवाब मांगो। यदि फिर भी अधिकारी नहीं सुनते हैं या काम नहीं करते हैं तो इनको सस्पेंड किया जाएगा। वहीं डीएमसी से भी इसी प्रकार का नोटिस दिया जाए। उनकी भी बहुत शिकायतें आ रही हैं।
नारनौल में जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक
0 Comments