हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने का कांग्रेस में ही विरोध शुरू हो गया है।
हिसार से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह ने हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाने पर लिखा है कि" स्वर्गीय चौधरी भजन लाल जी के नेतृत्व में 2005 में 67 सीटें आने के बाद लगातार पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को फिर से पार्टी सौंप दी गई है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग दास गर्ग ने हुड्डा की नियुक्ति पर डांस कर खुशी जताई।
प्रो. संपत सिंह ने कहा कि एक साल के मंथन के बाद क्या यही बदलाव है? युवाओं को आगे क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा? सरकार चोरी का जिम्मेदार ही अब पार्टी का झंडा बुलंद करेगा?
इस क्षति की पूर्ति होना सिर्फ मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। इस निर्णय से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हताश हैं और जनता में अविश्वसनीयता की स्थिति है"।
भूपेंद्र हुड्डा को CLP लीडर बनाने पर कांग्रेस में घमासान:प्रो. संपत बोले-ये पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले
0 Comments