पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सैनी पर मानसून सत्र के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सेशन में मुख्यमंत्री ने जो भी जवाब दिए वो असलियत से परे हैं। उन्होंने सदन में उठाए गए मुद्दों पर जिम्मेदारी से इन सवालों का जवाब नहीं दिया है।
पूर्व सीएम ने यहां तक कर दिया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री तैयारी से सदन में नहीं आए थे। गलत तैयारी करने के कारण उन्होंने पूरे हाउस को गुमराह करने की कोशिश की।
हमें मजबूर होकर शोर करना पड़ा। लॉ एंड ऑर्डर बड़ा मुद्दा रहा, लेकिन इस पर सरकार बचती रही। हमने जो आंकड़े पेश किए हैं वह एसपीआई की रिपोर्ट के हैं। उसमे बताया गया है कि असुरक्षित प्रदेशों में हरियाणा सबसे ऊपर है।
Cm Saini ने सदन में गलत जवाब दिए- Hooda : मजबूरी में शोर करना पड़ा; ये असली वोट चोर, चुनाव में BPL कार्ड बनवाए, अब काट दिए...
0 Comments