गुरुग्राम में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में शॉर्प शूटर इनामी बदमाश रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उस पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। रोहित पर मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव भड़फ का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और लॉरेंस के खासमखास रोहित गोदारा के लिए काम करता है। पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसके पेर में गोली लगी है।
एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास देखा गया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर गांव बलियावास के पास एक नाका लगाया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर का गुरुग्राम में एनकाउंटर
🔎 💰 Special Offer: 0.75 BTC bonus waiting. Get t 3sgylp , September 13, 2025
mif1mh