राजस्थान में साइबर ठगी के आरोपियों से पैसे वसूलने एवं कैश के साथ पकड़े जाने पर सस्पेंड हुए सिरसा जिले के तीनों पुलिसकर्मियों के मामले में राजस्थान में FIR दर्ज कर ली गई है। राजस्थान ACB हेडक्वार्टर जयपुर के आदेशों पर ये कार्रवाई की है। अब राजस्थान एसीबी जल्द इनकी गिरफ्तारी कर सकती है। इस एफआईआर में एक अन्य नाम भी शामिल है, उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा।
इसे लेकर एसीबी नागौर की ओर से हेडक्वार्टर को चार पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गए थे, उनमें PSI सुरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र व कॉन्स्टेबल जगजीत सिंह व अन्य शामिल है, जो उन तीनों के साथ था। इन दिनों तीनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर चल रहे हैं और पुलिस लाइन में ही रहते हैं।
मामले में राजस्थान एसीबी से एसपी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में हेडक्वार्टर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, इसकी जांच जारी है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साइबर थाने के सस्पेंड तीनों पुलिसकर्मियों पर FIR:राजस्थान ACB ने कैश समेत पकड़े, ठगी के आरोपी पकड़ने गए थे
0 Comments