खजाना अधिकारी भर्ती...अब 54 असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती, 12 तक कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग वित्त विभाग में अब 30 के बजाय 54 पदों पर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर की भर्ती करेगा। आयोग ने 18 अगस्त से 5 ट्रेजरी ऑफिसर (कोषागार अधिकारी) व असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अब असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों की संख्या 30 से बढ़कर 54 हो गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के अनुसार आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी में असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों के लिए 30 पद हैं जबकि डीएससी (वंचित अनुसूचित जाति) श्रेणी के लिए 6 पद अलग से आरक्षित किए हैं। ओएससी श्रेणी (अन्य अनुसूचित जाति) के लिए 5 पद आरक्षित किए हैं। पिछड़ा वर्ग-ए के लिए 6 और पिछड़ा वर्ग बी के लिए भी 2 पद आरक्षित किए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के लिए भी 5 पद आरक्षित किए गए हैं। आयोग का कहना है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए 8 सितंबर सोमवार से आवेदन के लिए दोबारा से पोर्टल खोला जााएगा। आवेदक https://hpsc.gov.in पोर्टल के माध्यम से 12 सितंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग में 5 पदों पर कार्यकारी अधिकारी (समूह-बी) भर्ती किए जाएंगे। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 18 सितंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन मांगे हैं। दूसरी ओर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कंपनी सचिव (ग्रुप-बी) के एक पद के लिए 12 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे जबकि 1 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक आवेदक आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण इंजीनियर (ग्रुप-बी) के पदों के लिए 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
विषय ज्ञान परीक्षा 8 नवंबर को होगी
हरियाणा लोक सेवा आयोग सहायक निदेशक (डीएनए, लाई डिटेक्टर, साइबर फोरेंसिक और विष विज्ञान) तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फोरेंसिक, अपराध स्थल, दस्तावेज, भौतिकी, विष विज्ञान और एनडीपीएस) के पदों के विषय ज्ञान परीक्षा (सब्जेक्ट नाॅलेज टेस्ट) का आयोजन 8 नंवबर को करेगा। आयोग ने परीक्षा का पाठ्यक्रम भी तय कर दिया है। अंग्रेजी माध्यम से 150 अंकों की यह परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा में विषय से जुड़े सवाल होंगे। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयन होगा।
हरियाणा: खजाना विभाग में भर्ती, 54 असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों के लिए 12 सितंबर तक करें आवेदन
0 Comments