215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को चुकाने होंगे अतिरिक्त,
अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे यात्रियों को,
216 से 2,250 किमी तक किराये में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी,
द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराए में 2025 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं,
रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को किया था यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का ऐलान,
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी,
अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित,
अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार लागू हुई वही बढ़ोतरी,
रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं, GST भी पहले की तरह लागू,
उप नगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर नहीं हुआ कोई बदलाव,
सभी प्रकार के सीजन टिकट उपनगरीय, गैर-उपनगरीय में कोई बदलाव नहीं।
*जयपुर: चौमूं बस स्टैंड पर मस्जिद के पास पत्थर हटाने से जुड़ा मामला*
समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस जाब्ते पर किया पथराव,
चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा सहित अन्य पुलिस थानों का जाब्ता पहुंचा चौमूं,
पथराव के दौरान पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले,
पथराव के दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल,
एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद,
एडिशनल डीसीपी राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद,
अल सुबह करीब 3 बजे चौमूं बस स्टैंड पर हुई पथराव की घटना,
विवाद की सूचना पर जयपुर से भारी बल पुलिस जाब्ता पहुंचा चौमूं,
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती।
https://whatsapp.com/channel/0029Va6EjBR7IUYeCB2Bw73d
*श्रीगंगानगर/घड़सानाः धोखाधड़ी के मास्टर 2 ठग गिरफ्तार*
पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करनी पड़ी मशक्कत,
मृतक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी एक मुरब्बा जमीन,
सादुलशहर निवासी मृतक गुलजार सिंह की 8 MGM रोजड़ी की 25 बीघा बेच दी जमीन,
रावला के भूपेंद्र सिंह को आरोपी लखवीर सिंह ने फर्जी गुलजार सिंह बन बेच दी जमीन,
गुलजार सिंह की 10 साल पूर्व हो चुकी मौत,
आरोपी लखवीर सिंह ने पूरण सिंह के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन।
ट्रेन का सफर आज से महंगा..रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना
0 Comments