हिसार में CM सैनी की धन्यवाद रैली में घोषणा:एक करोड़ से बनेगा पूर्व सीएम भजन लाल प्रवेश द्वार, बिश्नोई बोले- बापू-बेटा हुए बेरोजगार
हरियाणा के हिसार में रविवार को CM नायब सैनी ने धन्यवाद रैली की। नलवा हल्के जनसभा का आयोजन किया गया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव में नौकरियां बांट ली थीं। ये कहते थे कि मुझे वोट दो मैं 50 नौकरियां देंगे। वहीं, सीएम ने नलवा हल्के के लिए करीब 25 घोषणाएं भी की।
जिनमें पूर्व सीएम चौधरी भजन लाल के नाम से नलवा विधानसभा में एक करोड़ से एक प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि पनिहार में एक सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा। आजाद नगर में प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल तक अपग्रेड किया जाएगा। मंगाली को सब तहसील बनाने का प्रस्ताव मांगा है।
एक करोड़ से बनेगा पूर्व सीएम भजन लाल प्रवेश द्वार
0 Comments