राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी पर मैराथन का किया जायेगा आयोजन
सोनीपत स्टैंड से लेकर मेडिकल मोड तक का रुट रहेगा बाधित
कल सुबह 06 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक रुट डायवर्जन
अशोका मोड से मेडिकल मोड तक का मार्ग रहेगा वन-वे
रोहतक
रोहतक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुये बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत रन फॉर यूनिटी पर मैराथन का आयोजन किया जायेगा। मैराथन का आयेजन मानसरोवर पार्क से लेकर मैडिकल मोड रोहतक तक किया जायेगा। जिस कारण सुबह 06 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक सोनीपत स्टैंड से सुभाष चौक, अशोका मोड तक व कोर्ट चौक से सुभाष चौक तक का रुट बाधित रहेगा। अशोका मोड से मेडिकल मोड तक का मार्ग वन-वे रहेगा। केवल आपत वाहन जैसे एम्बुलैंस, फॉयरब्रिगेड, पुलिस वाहन आदि ही इस मार्ग का प्रयोग कर सकते है। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए नाकाबंदी की जायेगी।
डायवर्ट रुट:-
1. अशोका मोड से सभी वाहन पुरानी आईटीआई मैदान से होते हुये डी.एल.एफ. कॉलोनी होते हुये सिंचाई विश्राम गृह की तरफ पहुंचेंगे।
2. सोनीपत स्टैंड से मैडिकल मोड की तरफ जाने वाले सभी वाहन सोनीपत रोड पर होते शीला टी प्वाईंट से होते हुये मॉडल टाउन, मॉडल टाउन से पावर हाउस चौक होते हुये मैडिकल मोड पहुंचेगे।
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
0 Comments