दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ABVP से "आर्यन मान" और NSUI से "जोसलीन नंदिता चौधरी" आमने सामने हैं।
आर्यन मान के पिता हरियाणा में "स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड" नाम की एक शराब कंपनी में डायरेक्टर है जिनकी संपति 5,000 करोड़ से भी ज्यादा है।
वहीं दूसरी तरफ जोसलीन चौधरी राजस्थान के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिन्हें अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने 17 साल बाद किसी महिला को अपना कैंडिडेट बनाया है।
आर्यन मान के प्रचार में जहां महंगी गाड़िया दिखी और उन्हें बॉलीवुड के सेलिब्रेटीयों ने भी सपोर्ट किया तो वहीं जोसलीन के प्रचार में "सचिन पायलट" जैसे नेता दिखाई पड़े।
अगर जोसलीन अध्यक्ष पद के लिए चुनी जाती हैं तो 2008 के बाद दिल्ली को एक महिला अध्यक्ष मिलेगी जो महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती देगा।
राजनीति करो तो आपके पास सिर्फ पैसा हो बेसिक आप का कैरक्टर कितना ही ढीला हो.......
0 Comments