news-details
बड़ी खबर

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:लुधियाना के सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर भागे यात्री

Raman Deep Kharyana :-

पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह पंजाब में लुधियाना के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे।बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़ तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। कुछ यात्री अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। हादसा देख उनमें चीख-पुकार मच गई। मगर, सभी को सुरक्षित उतार लिया गया।


उधर, सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। इसके साथ में लगे बोगी नंबर 18 को भी आग से नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, अंबाला से रेलवे की टेक्निकल टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी। आग में जली बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया था। ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना कर दिया गया था, जहां उसमें नए कोच लगाए जाएंगे।

उधर, रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दोपहर को अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी घटनास्थल का जायजा लेंगे।

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:लुधियाना के सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर भागे यात्री

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments