रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्वोत्तर रेलवे (RRC NER) ने गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी के वर्कशॉप में विभिन्न ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम पदों की संख्या
यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर 390
सिग्नल कारखाना/गोरखपुर छावनी 63
पुल कारखाना/गोरखपुर छावनी 35
यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर 142
डीजल शेड/इज्जतनगर 60
कैरिज & वैगन/इज्जतनगर 64
कैरिज & वैगन/लखनऊ जंक्शन 149
डीजल शेड/गोंडा 88
कैरिज & वैगन/वाराणसी 73
टीआरडी/वाराणसी 40
कुल पदों की संख्या 1104
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
कम से कम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 10वीं कक्षा पास।
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 15 साल
अधिकतम : 24 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग : अधिकतम 27 साल
अनुसूचित जाति/जनजाति : अधिकतम 29 साल
दिव्यांगजन : अधिकतम 34 साल
फीस :
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांगजन, महिला : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
उम्मीदवारों को शैक्षणिक और तकनीकी प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मेरिट लिस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्टाइपेंड :
सेंट्र्रल अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार
ऐसे करें आवेदन :
रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Vacancies : रेलवे में अप्रेंटिस के 1104 पदों पर निकली भर्ती, फीस 100 रुपए, 10वीं पास करें अप्लाई
0 Comments