हरियाणा के जींद में शनिवार सुबह एक मकान में आग लगने से अंदर सो रहा सरकारी टीचर जिंदा जल गया। लोगों ने घर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।
घर में आग इस कदर लगी थी कि टीचर का शव जलने के कारण बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। ऐसे में उसकी पहचान करना भी मुश्किल था।
हालांकि, घर में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं लग सका। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है।
भिवानी में रह रही मृतक की पत्नी और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पत्नी अस्पताल में नर्स है। वहीं, उसका बेटा रोहतक में रहता है। परिजनों ने इसे हत्या बताया है।
घर में आग लगने के बाद पूरा सामान राख में बदल गया
घर में आग लगने के बाद पूरा सामान राख में बदल गया। आग की लपटें बाहर तक उठी थीं, जिससे खिड़कियों के पास रखा सामान भी जला।
`8 साल से घर में रह था टीचर`
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। लोगों ने बताया है कि मूल रूप से जुलाना के जैजैवंती गांव के रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार सरकारी टीचर थे। पिछले करीब 8 सालों से वह शहर के साथ लगते अमरेहड़ी गांव में मकान लेकर रह रहे थे। जबकि, उनकी तैनाती खेड़ा खेमावती गांव के सरकारी स्कूल में थी।
लोगों ने बताया है कि राजकुमार अपने कमरे में सो रहे थे। अलसुबह टहलने निकलने लोगों ने उनके मकान में आग लगी देखी। आग उनके पूरे कमरे में फैल चुकी थी। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए घर में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि, जब आग बुझने के बाद अंदर जाकर देखा तो राजकुमार इसमें जलकर मर चुके थे।
`मामले में परिजनों ने ये बातें बोलीं...`
`रात में चीखने-चिल्लाने की आवाज आई`
मृतक के चचेरे भाई आजाद ने कहा- मुझे आसपास के लोगों ने बताया है कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे किसी के चिल्लाने की आवाज आई थी। कोई बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। इसके बाद जब लोगों ने बाहर आकर देखा तो कोई नहीं था। आवाज आना भी बंद हो गई थी। इसके बाद लोग वापस अपने घरों में चले गए।
`CCTV में एक गाड़ी 2 बार दिखी`
आजाद ने कहा- हमने आसपास के CCTV चेक करवाए हैं। इनमें दिख रहा है कि रात करीब साढ़े 11 से 12 बजे के आसपास एक गाड़ी दिख रही है। घर के पास गाड़ी आती है और चली जाती है। शनिवार सुबह साढ़े 4 बचे के आसपास भी वह गाड़ी दिखाई दी। मुझे लगता है कि उसी गाड़ी में आए लोगों ने टीचर की हत्या की और उसके घर में आग लगाकर उसे जला दिया।
`फोन पर मिली मौत की सूचना`
वहीं, मृतक के पिता रामफल ने बताया- मेरे पास फोन आया कि मकान में आग लग गई है और आपका बेटा जल कर मर गया है। सूचना मिलते ही मैं यहां पहुंचा तो बेटा कमरे के अंदर जला पड़ा था। मेरा बेटा शिक्षक था और खेड़ा खेमावती स्कूल में पढ़ता था।
`पत्नी कभी-कभी आती थीं, बेटा बाहर रहता है`
लोगों के अनुसार, राजकुमार की पत्नी भिवानी के अस्पताल में नर्स हैं। वहां ड्यूटी के चलते सप्ताह में एकाध बार राजकुमार के पास आती थीं। राजकुमार का एक बेटा भी है, जो अपनी पत्नी के साथ रोहतक में रहता है। राजकुमार आठवीं से 12वीं तक के स्कूल में पढ़ाते थे।
सरकारी स्कूल टीचर घर में जिंदा जला, सोते समय आग लगी, जींद में मकान लेकर रह रहा था; पत्नी भिवानी के अस्पताल में नर्स
0 Comments