news-details
बड़ी खबर

रोहतक में उद्योग-हितैषी एजेंडे को दिया जा रहा है बढ़ावा :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

Raman Deep Kharyana :-

सभी आईएमटी क्षेत्रों में व्यापक अवसंरचना उन्नयन की योजना


रोहतक । उपायुक्त सचिन गुप्ता ने उद्योग-अनुकूल एवं सशक्त औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए रोहतक के तीनों इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) क्षेत्रों में अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु एक व्यापक एवं समयबद्ध रोडमैप प्रस्तुत किया। इस पहल का उद्देश्य उद्योगों को स्थिर, कुशल एवं विकास-उन्मुख वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे विस्तार कर सकें और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो सके।

 सचिन गुप्ता ने स्थानीय आईएमटी स्थित एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर में आयोजित उच्च स्तरीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा एचएसआईआईडीसी, नगर निगम, पुलिस, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जहां अवसंरचना विश्वसनीय हो, शासन उत्तरदायी हो और सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया सक्रिय हो, वहीं औद्योगिक विकास फलता-फूलता है। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग प्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद के माध्यम से लंबे समय से लंबित मुद्दों को ठोस, निगरानी योग्य कार्य योजनाओं में बदला गया है।


इस अवसर पर रोहतक आईडीसी इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान एसके खटोड, राजेंद्र बंसल, अंकुश जैन, जेएन सचदेवा, जसमेर लाठर, संदीप नांदल सहित अन्य प्रतिनिधि, एमएसएमई तकनीकी सेंटर के वरिष्ठ प्रबंधक नरेश जैन, एचएसआईआईडीसी, डीआईसी तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतक में उद्योग-हितैषी एजेंडे को दिया जा रहा है बढ़ावा :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments