हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नेताओं, मीडिया विंग और प्रवक्ताओं को नई धार देने की तैयारी में है। पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं को प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आज चंडीगढ़ में एक विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित इस ट्रेनिंग सेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे। इस कार्यशाला के सबसे मुख्य आकर्षण भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी होंगे। अपनी तार्किक और प्रखर शैली के लिए मशहूर सुधांशु त्रिवेदी हरियाणा के प्रवक्ताओं को डिबेट्स और सार्वजनिक मंचों पर विपक्ष को घेरने के गुर सिखाएंगे।
हरियाणा में आज भाजपा नेताओं-प्रवक्ताओं को विशेष ट्रेनिंग:चंडीगढ़ में CM करेंगे सेशन का उद्घाटन; सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता
0 Comments