रोहतक में प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए
रोहतक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से एक लेटर जारी करते हुए आगामी आदेशों तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है। साथ ही चेतावनी दी कि आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि बरसात के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही लोगों की जान को भी खतरा है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से स्कूलों की छुट्टी करने की घोषणा की गई है।
प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए
0 Comments