गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया, फंदे पर लटका मिला:धड़ जानवर नोचकर खा गए; लड़की से पूछा तो उसने लाश की लोकेशन भेज दी
हरियाणा के जिले गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास एक सुनसान जगह पर 22 वर्षीय युवक का फंदे पर लटका सिर मिला। यह युवक 3 अगस्त से लापता था। इसके आसपास ही युवक का धड़ भी टुकड़ों में पड़ा था। पैर और हाथ सब अलग हो गए थे।पुलिस ने इस मामले में सुसाइड की कार्रवाई की है। जांच अधिकारी का कहना है कि पेड़ पर फांसी लगाने के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवर नोच गए, जिससे धड़ टूटकर नीचे गिर गया।
जबकि, युवक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया गया। उसका सिर लड़की के दुपट्टे से लटका मिला है। दिल्ली से वह लड़की से मिलने गुरुग्राम आया था। उसी लड़की ने लोकेशन दी, जिससे शव तक पहुंच सके हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस मामले में हत्या की कार्रवाई करे।
गुरुग्राम में सनसनी: गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक फंदे पर लटका मिला, शव को जानवरों ने नोचा; पुलिस जांच में जुटी
0 Comments