नारनौल
हरियाणा रोडवेज डिपो के पूर्व GM लाजपत यादव का आधा एकड़ में बने हुए मॉल को कोर्ट से स्टे होने के बावजूद नारनौल नगर परिषद ने सीज कर दिया है। मॉल के मालिक लाजपत यादव ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। इसके बावजूद यह पूरी कार्रवाई की गई। आज ही इस मामले में तारीख भी थी। यह कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने पूरी कार्रवाई को गलत बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
लोगों ने इस तरह की कार्रवाई का किया विरोध
मॉल को सील करते समय करीब 200 वर्कर मॉल में मौजूद थे। सीलिंग की कार्रवाई होने पर सभी वर्करों को मॉल से बाहर निकाल दिया गया। इन वर्करों में महिला वर्कर भी शामिल हैं। ऐसे में वर्करों के जहन में उनकी नौकरी को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया है। वर्कर राजेंद्र, सूरज, अनिता, दिनेश आदि ने बताया कि इस प्रकार की यह कार्रवाई सही नहीं है।
कोर्ट से स्टे के बावजूद मॉल को सीज करने पर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे
0 Comments