नूंह में शनिवार देर शाम खेत में भरे पानी में 4 शव बरामद हुए। इनमें देवरानी-जेठानी और उनकी 2 बच्चियां शामिल हैं।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सालाहेड़ी गांव में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद खेत में पानी भरा हुआ था।
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चारों की मौत डूबने से हुई है या इनकी हत्या कर शव यहां फेंके गए हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि डूबने से चारों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नूंह में खेत में भरे पानी में मिले चार शव, सभी की हत्या की आशंका
0 Comments