पंजाब में आई बाढ़ के दौरान राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हरियाणा के हर गांव-शहर से वाहन लेकर लोग निकल रहे हैं। जिसके कारण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के गांवों में जाम के हालात बन गए हैं। स्थिति को सामान्य करने के लिए पंजाब से लौटकर आए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने कुछ समय तक मदद रोकने की अपील की है।
पंजाब में बाढ़ के हालात और मदद की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा ने लाइव आकर कहा कि हमारे लोग बड़ी संख्या में पंजाब के लिए निकल रहे हैं। लेकिन उन्हें टारगेट एरिया का नहीं पता कि कहां जाना है। ऐसे में घर से निकलने का कोई फायदा नहीं है। पंजाब जाने से पहले वहां किसी स्थानीय लोगों से संपर्क करें और उसके बाद ही वहां के लिए रवाना होना चाहिए।
कुछ लोग उठा रहे हैं गलत फायदा
हर्ष छिक्कारा ने कहा कि हमारे लाेग बाढ़ग्रस्त एरिया में पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना स्थानीय जानकारों के साथ होने से उन्हें यह पता नहीं लग रहा कि उस एरिया में कितनी रसद पहुंच चुकी है। जिसके चलते वे ऐसे इलाके में मदद कर आते हैं, जहां पर लोग पहले से ही मदद कर चुके हैं। ऐसे में मदद के लिए असली जरूरतमंद रह जाते हैं।
जानकारी नहीं तो गुरुद्वारों में सौंप दें
लाइव के दौरान हर्ष छिक्कारा ने कहा कि जिन लोगों को यह नहीं पता कि वे कहां मदद करके आएं, लेकिन वे हरियाणा से निकल चुके हैं। ऐसे लोग पंजाब के गुरुद्वारों में मदद की राशि और सामान सौंप दें। गुरुद्वारों से सामान व सहायता राशि सही जगह पर पहुंचाई जाएगी।
कुछ समय तक इंतजार करें हरियाणवी
जो लोग अभी तक गांवों में पंजाब की मदद के लिए सामान और पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, वे मदद पहुंचाने में जल्दबाजी न दिखाएं। क्योंकि मदद लंबे समय तक चलेगी, अभी कुछ दिन पानी उतरने का इंतजार करें। उसके बाद वहां की सही जानकारी लेकर मदद करने के लिए निकलें, क्योंकि अभी वहां मदद की कुछ समय तक जरूरत नहीं है।
पंजाब में हरियाणवी मदद से जाम की स्थिति : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने बताए हालात, कुछ समय तक रुकने की अपील
0 Comments