हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड का मामला सुलझ नहीं रहा है। लगातार 6 दिन से IPS के परिवार और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है।
आज (सोमवार) को सातवां दिन है। परिवार की सहमति न मिलने की वजह से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया।सोमवार को भी अमनीत पी कपूर से मिलने आने वालों का दौर जारी है।
सत्ता पक्ष के लोग, विपक्ष समेत प्रशासनिक अधिकारी लगातार उनके आवास पहुंच रहे हैं। हरियाणा सरकार के नुमाइंदों ने फिर मनाने की कोशिश की है। लेकिन परिवार मांगों पर अड़ा हुआ है।
DGP हटेगा तभी दिंवंगत IPS Y पुरनकुमार का पोस्टमार्टम होगा - IAS अमनीत कुमार
0 Comments