गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच जिला उपायुक्त अजय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग) पर जलभराव की स्थिति और यातायात व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू रखने तथा जलभराव को जल्द से जल्द निकासी कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जलभराव की स्थिति और यातायात व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
0 Comments