मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में किया राज्य स्तरीय "प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना" का शुभारंभ
22 सितंबर से राज्य में धान की फसल की खरीद शुरू होगी। खरीद एजेंसियों को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को कोई दिक्कत न हो। चावल डिलीवरी व बोनस की अवधि 15 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में 4827 करोड़ रुपये की लागत की “प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना” का शुभारंभ किया।
इस परियोजना के तहत 9,410 किमी लंबी सड़कों का कायाकल्प होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा- यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
नवरात्रि पर हरियाणा के किसानों को CM श्री नायब सिंह सैनी का तोहफ़ा
📉 📥 Balance Alert: 0.8 BTC credited. Secure tran a56yqe , September 23, 2025
07b10x