इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है...
अब इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाए जाने की खबर है...
सोनम की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 17 सितम्बर को सुनवाई तय की है...
वहीं सूत्रात्मक खबर मीडिया समूहों के हवाले से यह भी है कि सोनम और उसका भाई गोविंद जल्द ही 16 करोड़ रुपए की एक कम्पनी खोलने की तैयारी में हैं, जिसका उद्घाटन खुद सोनम द्वारा कराए जाने की बात सामने आ रही है...
हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय बताएगा...
खबरें बताती हैं कि सोनम ने उक्त जमानत की गुहार शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष लगाई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच के लिए समय की मांग की है, जिसके बाद सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई...
अब देखना होगा कि 17 सितम्बर की सुनवाई में सोनम के विषय में क्या निर्णय होता है..?
जमानत पर बाहर आते ही 16 करोड़ की कम्पनी का उद्घाटन करेगी सोनम..!
0 Comments