फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अलग-अलग जगह पर दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
एनकाउंटर के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है।क्राइम ब्रांच को बदमाशों के पास से 3 देसी कट्टे, 5 पिस्टल, 1 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने इनके साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
कपड़ा व्यापारी से मांग थी फिरौती
पुलिस सूत्रों के अनुसार बडखल-पाली रोड पर कमला भड़ाना का एनकाउंटर किया गया है। कमला भड़ाना ने 27 अप्रैल को फरीदाबाद के एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर गोली चलाकर 2 करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की थी।
फरीदाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर:सब इंस्पेक्टर को भी लगी गोली, कपड़ा व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती
0 Comments