news-details
बड़ी खबर

सीआईए स्टाफ डबवाली ने 06.38 ग्राम हेरोइन सहित मंडी डबवाली से एक को किया काबू

Raman Deep Kharyana :-

तत्परता दिखाते हुए असल तस्कर को भी दबोचा

              डबवाली 28 अक्टूबर । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने प्रेम नगर मंडी डबवाली से 06.38 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी काहन सिंह वाला जिला फिरोजपुर पंजाब हाल निवासी प्रेम नगर मंडी डबवाली व इस मामले के असल तस्कर आरोपी रोहित उर्फ मोनू पुत्र जगसीर सिंह निवासी दीवान खेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है । 

            इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI बलवान सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए लिये बस अड्डा गांव डबवाली से शेरगढ़ बाईपास होते हुए प्रेम नगर रोड मंडी डबवाली की तरफ जा रहे थे कि जब वे गोगा मेडी मौहल्ला अलीकां प्रेम नगर रोड मंडी डबवाली के नजदीक पहुंचे तो गोगा मेडी मोहल्ला की तरफ से एक शक्स सड़क पर चढा जो पुलिस की गाडी को आता देखकर एकदम से वापिस मुडकर तेज-तेज कदमों से गोगा मेडी मोहल्ला की तरफ चलने लगा । जो ASI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से चन्द ही कदमो पर शक्स को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी मंडी डबवाली बताया । जो उक्त शख्स जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई जो बरामदा हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह हेरोइन आरोपी रोहित उर्फ मोनू निवासी दीवान खेड़ा ने सप्लाई की थी । जो आरोपी जस्सा से की गई पूछताछ के आधार पर जानकारी जुटाते हुए उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रोहित उर्फ मोनू को भी काबू कर लिया । आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा व रोहित उर्फ मोनू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

सीआईए स्टाफ डबवाली ने 06.38 ग्राम हेरोइन सहित मंडी डबवाली से एक को किया काबू

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments