अक्टूबर के अंत में बनेगा विंटर शेड्यूल; एयरलाइन कंपनी ने प्रोसेस आगे बढ़ाया
हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। हिसार एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 25 अक्टूबर के बाद जारी होगा, जिसके बाद नवंबर में हिसार एयरपोर्ट से जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है।
हिसार एयरपोर्ट से विमानों का संचालन करने वाली एलायंस एयरलाइन ने विंटर शेड्यूल के लिए जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन से टाइमिंग मांगी थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने सप्ताह के अनुसार टाइमिंग बनाकर भेज दी है।
एलायंस कंपनी अक्टूबर में अपना विंटर शेड्यूल जारी करेगी। वर्तमान में एलायंस कंपनी हिसार से दिल्ली, जयपुर और अयोध्या के लिए सर्विस दे रही है। इन दो नए स्थानों के लिए सेवा शुरू होने के बाद हिसार से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
कंपनी वेबसाइट पर चंडीगढ़ की 25 अक्टूबर तक की ही बुकिंग ले रही है, जिसके बाद विंटर शेड्यूल के हिसाब से चंडीगढ़ फ्लाइट का समय बदल सकता है।
हिसार एयरपोर्ट से जम्मू-अहमदाबाद की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू
0 Comments