जींद/सूरज रोहिल्ला। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन ने अपने 4वें स्थापना दिवस के अवसर पर पाँच प्रमुख राज्यों की नई राज्य कार्यकारिणी की घोषणा की।
यह नियुक्तियाँ राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं निदेशक मंडल की अनुशंसा पर की गई हैं और अगले आदेश तक लागू रहेंगी।
संगठन का उद्देश्य “युवा शक्ति के माध्यम से समाज का परिवर्तन” तथा विज़न 2047 तक नशा मुक्त भारत, सबके लिए शिक्षा और समान अवसर का निर्माण करना है।
हरियाणा कार्यकारिणी में जींद जिले के जुलाना निवासी उज्ज्वल दलाल को उनके द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यों और सोशलग्राम के लिए नई सोच और सत्य निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा हरियाणा राज्य मूल्यांकन समन्वयक का पदभार सौंपा गया।
इस अवसर के लिए उज्ज्वल ने संस्थापक योगेश चौधरी और निदेशक अमित भारद्वाज का धन्यवाद् करते हुए कहा कि, इस मान-सम्मान को मैं सदैव याद रखूंगा और तन, मन, धन के साथ यूथ सोशलग्राम परिवार के साथ खड़ा रहूंगा। मेरे लिए ये केवल एक पद ही नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेवारी है जिसको मैं बखूभी निभाऊंगा।
उज्ज्वल दलाल बने यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के हरियाणा राज्य मूल्यांकन समन्वयक
0 Comments