पोस्टमॉर्टम पर सहमति बन गई है। आज पोस्टमॉर्टम करा सकता है परिवार
चंडीगढ़
हरियाणा IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड को 5 दिन हो गए हैं। हरियाणा सरकार इस केस में आरोपी पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने पर फैसला नहीं ले पाई है।
दिवंगत IPS की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार 3 मांगों पर क्लियर स्टैंड लिए हुए हैं। पहला, FIR को करेक्ट किया जाए। दूसरा DGP व SP को हटाया जाए और तीसरा उन्हें तुरंत अरेस्ट किया जाए।
शुक्रवार रात 10 बजे होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा ने पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मीटिंग की। इसमें पोस्टमॉर्टम पर सहमति बन गई है। आज परिवार पोस्टमॉर्टम करा सकता है। पूरन कुमार की डेडबॉडी सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखी है।
"अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि पोस्टमॉर्टम यहीं होगा या परिवार PGI से कराएगा। परिवार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
उधर, प्रदेश सरकार ने 2 IPS अधिकारियों आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला को प्रमोट करके DG बना दिया है। इसके बाद चर्चा उठी कि DGP शत्रुजीत कपूर को हटाकर आलोक मित्तल को कार्यवाहक DGP बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर सरकार अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है।
होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा ने पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मीटिंग की
0 Comments