मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गांव बालू की जल मग्न गलियों में पहुंचे एसडीएम
दूसरी तरफ कलायत शहर को सांय ढलते ही अपने हालातो पर छोड़कर घर आराम फरमा रहे अधिकारी
रणबीर धानियां,कलायत
4 सितंबर
लोगों का आरोप स्टेशन मेंटेन नहीं कर रहे नगर पालिका के कुछ अधिकारी
प्रशासन को गुमराह करते हुए स्टेशन से रफू चक्कर हो रहे कुछ कामचोर
ड्यूटी में घोर लापरवाही और घर तक पहुंचने के लिए सरकारी संसाधन इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
सांय डलने से लेकर सुबह तक जनता के समक्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपडेट रहे इलाके से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों की स्थिति
साथ ही उप मंडल मुख्यालय, नगरपालिका और अलग-अलग कार्यालय में डिस्प्ले हो हाजिर एवं स्टेशन छोड़ने वाले लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट
Kalayat SDM Ajay Hooda बाढ़ की संभावना को लेकर रात्रि में भी कर रहे प्रभावित इलाकों का दौरा
0 Comments