दीपावली पर हरियाणा चलेंगी लंबी दूरी की 5 ट्रेनें:रेवाड़ी, हिसार, रोहतक से कई प्रदेशों का सफर होगा आसान; अक्टूबर-नवंबर का शेड्यूल जारी
दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा से 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर और नवंबर के महीनों में यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। माना जा रहा है कि त्योहार के दौरान यात्रा करने में लोगों को आसानी होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी:
मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन): गाड़ी संख्या 09639, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन): गाड़ी संख्या 09640, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04725, 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04726, 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
दीपावली पर हरियाणा चलेंगी लंबी दूरी की 5 ट्रेनें...अक्टूबर-नवंबर का शेड्यूल जारी
0 Comments