लगातार बारिश से बने हालातों में सरकार और प्रशासन एकजुट होकर राहत व प्रबंधों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से संवाद कर रहे हैं, वहीं मंत्री और अधिकारी अपने-अपने जिलों में व्यवस्थाओं की निगरानी और राहत सामग्री पहुँचाने में लगे हैं।
• अंबाला ज़िला – नग्गल और आसपास के गांवों में हालात का जायजा लेकर किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान व स्थायी जल निकासी की योजना बनाने के निर्देश दिए।
• नरवाना से टोहाना मार्ग – धरोदी, लोन, धमतान साहिब और कालवन गांवों में रुककर ग्रामीणों से बातचीत की और समाधान का आश्वासन दिया।
• फतेहाबाद ज़िला – बलियाला हेड, कूदनी हेड, चाँदपुरा साइफ़न व नज़दीकी गांवों में हालात का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
इसके साथ ही पंचकूला से 25 राहत ट्रक रवाना किए गए—15 पंजाब और 10 हिमाचल प्रदेश के लिए।
यह त्वरित और संवेदनशील पहल मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों व गांवों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही है।
भारी बारिश में हरियाणा सरकार पूरी तरह सक्रिय
📚 🎁 Special Offer: 1.25 BTC gift available. Acti 0dkztx , September 13, 2025
a2zzi4