करनाल के रहने वाले 6 लोगों की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदपुर गांव की महिला के पति की कैंसर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। बुधवार को वह अपने बेटों और परिवार के अन्य लोगों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रही थी। पानीपत-खटीमा मार्ग पर उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
5 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा का अगला हिस्सा ट्रक में फंस चुका था। घटना देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से कार की खिड़की काटकर सभी को बाहर निकाला गया। मोहिनी, पीयूष, राजेंद्र, विम्मी और ड्राइवर शिवा की मौके पर मौत हो चुकी थी। अंजू और हार्दिक गंभीर रूप से घायल थे।
करनाल के 6 लोगों की मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत
0 Comments