रोहतक, 26 दिसम्बर। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों को लाभ में लाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह समिति निरन्तर व औचक निरीक्षण करते हुए चीनी मिलों में वित्तीय स्तिथि को बेहतर बनाने पर काम करेगी तथा इसी बीच कोई अनियमितता सामने आएगी तो कार्रवाई के लिए अनुसंशा करेगी।
शुक्रवार दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव के उद्घाटन समारोह से वापसी के दौरान द रोहतक सहकारी चीनी मिल, भाली-आनंदपुर रोहतक का औचक निरीक्षण किया।
सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने ने किया रोहतक सहकारी चीनी मिल और जिला कारागार का औचक निरीक्षण
0 Comments