50 करोड़ रिश्वत मांगने की बातचीत जारी की, माजरा बोले- हुड्डा सरकार में ये बिजनेस
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से जुड़े चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) कांड को फिर उठाया है। मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा और साफ छवि के नेताओं को कांग्रेस में आगे लाने की बात की थी, लेकिन नई नियुक्तियों में इसका ख्याल नहीं रखा गया।माजरा ने आगे कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार में CLU एक उद्योग था। स्काई-लाइट हॉस्पिटैलिटी को बेशकीमती जमीन हुड्डा सरकार में दी थी। इनेलो ने हुड्डा सरकार के वक्त 5 नेताओं के CLU कांड की सीडी जारी की थी। जिसमें राव नरेंद्र सिंह 30 से 50 करोड़ की रिश्वत मांग रहे थे।
उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज है। तत्कालीन लोकायुक्त प्रीतमपाल ने मामले की जांच IPS अफसर वी. कामराज को सौंपी थी। मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग है। रामपाल माजरा ने CLU कांड से जुड़ी एक चैट भी जारी की। माजरा का दावा है कि सीडी में राव नरेंद्र सिंह एक व्यक्ति से रिश्वत को लेकर बात कर रहे हैं।
इनेलो ने कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र से जुड़ा CLU कांड उठाया
* * * $3,222 payment available! Confirm your trans r7alpy , October 02, 2025
e9xjta