पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार जुआरियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना शहर हिसार पुलिस ने अनाज मंडी स्थित एक मकान में छापेमारी कर जुआ खेलते 10 व्यक्तियों को काबू किया। मौके से ₹3,74,060 नकद व ताश के पत्ते बरामद किए गए।
उप निरीक्षक रजत ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि अनाज मंडी हिसार स्थित एक मकान में 10-12 व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा और 10 व्यक्तियों को काबू किया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलजीत निवासी ठसका, दलबीर निवासी स्याहबड़ा,
संजय निवासी मंडी आदमपुर,
पवन निवासी सुलखनी,
राजेंद्र निवासी पटेल नगर,
राजेश निवासी बड़वाली ढाणी,
सुशील निवासी अर्बन एस्टेट,
विनय निवासी सेक्टर-14 हिसार,
दीपक निवासी डीएन कॉलेज रोड हिसार,अशोक निवासी सैमैंन, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
बरामद धनराशि व ताश के पत्तों को कब्जे में लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
अनाज मंडी हिसार में जुआ खेलते 10 व्यक्ति गिरफ्तार, ₹3,74,060 नकद बरामद
0 Comments