रोहतक
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्याधीश श्री सूर्यकांत के सम्मान में बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया के द्वारा एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के बार काउंसिल के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह अहलावत, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक हुड्डा और अधिवक्ता सुरेंद्र लौरा ने भाग लिया।
यह आयोजन शनिवार देर शाम दिल्ली के ललित होटल में हुआ। डॉ. अहलावत ने कहा कि इस अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से नवनियुक्त भारत के मुख्य न्यायाधीश को एक पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।
उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को रोहतक आने का आमंत्रण भी दिया और यह गर्व की बात है कि उन्होंने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर आश्वस्त किया कि वे निकट भविष्य में रोहतक आएंगे।
सीजेआई श्री सूर्यकांत ने कहा कि उनके रोहतक के अच्छे संस्मरण हैं, खासकर एमडी विश्वविद्यालय, रोहतक में कानून की पढ़ाई के समय के। डॉ. अहलावत और दीपक हुड्डा ने कहा कि माननीय सीजेआई ने बहुत ही आत्मीयता से मुलाकात की जिसके लिए वे तहदिल से उनका आभार प्रकट करते हैं।
मुख्य न्यायाधीश के सम्मान समारोह में रोहतक के वकीलों ने लिया हिस्सा
🤏 Sex Dating. Go - yandex.com/poll/LZW8GPQdJg3xe5 j0ro7e , December 19, 2025
6lgv0y