नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हिंसक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है।
सोमवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद सरकार पूरी तरह से घिर गई थी।
स्थिति संभालने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा, लेकिन Gen-Z की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों ने ओली सरकार को झुका दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे से पहले सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने ओली को पद छोड़ने की सलाह दी थी।
वहीं, कैबिनेट के कई मंत्री, जिनमें गृहमंत्री रमेश लेखक और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल शामिल हैं, उन्होंने पहले ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे चुके थे। इस तरह ओली पूरी तरह राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ गए थे।
नेपाल में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
0 Comments