अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 : अंडर 19 वर्ल्ड कप में कल भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच खेला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। मालूम हो, बारिश के कारण मैच में बार-बार खलल पड़ी, इसलिए बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने मुकाबला 18 रन से जीत लिया।
इस मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विहान मल्होत्रा को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।
गेमचेंजर साबित हुआ वैभव का कैच
कल भारत ने बांगलादेश के ज़बड़े से जीत छीन ली। वर्षा के कारण बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला था। एक समय उसे 47 गेंद पर 59 रन चाहिए थे और उसके पास 7 विकेट शेष थे। लेकिन बांग्लादेश ने 40 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। इसमें स्पिनरों के साथ-साथ फील्डिंग की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
25वें ओवर की दूसरी बॉल पर बसीर रतूल ने विहान की गेंद पर शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े वैभव ने बॉल पकड़ी, फिर बाउंड्री क्रॉस करने से पहले उसे उछाल दिया फिर बाहर से आकर कैच पकड़ा। वैभव के इस कैच ने मैच का रुख़ बदल दिया। उस समय बांग्लादेश को जीत के लिए 25 गेंद पर 36 रन चाहिए थे।
भारत vs बांग्लादेश : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया
0 Comments