स्पेशल टीम ने पकड़ी 1.103 किलो हेरोइन, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर
जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्पेशल टीम ने पकड़ी 1.103 किलो हेरोइन, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लिया
एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल एंटी बर्गलरी स्टाफ यमुनानगर को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक करोड़ रुपए की कीमत की 1.103 किलो हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में केस दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा गया। जिले में अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने सरताज पुत्र महमूद खां निवासी गांव पीपलिया रामदयाल, जिला बरेली उत्तर प्रदेश और नहीम पुत्र हसन शाह निवासी मोहल्ला भुरे खां गोटिया, फरीदपुर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश) को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ।
यमुनानगर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
0 Comments