अब 30 जुलाई तक ले सकेंगे एडमिशन, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में आदेश लागू
हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को राहत मिली है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दी है। इसका लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक एडमिशन नहीं ले पाए थे।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सभी सरकारी व निजी स्कूलों में यह नियम लागू होगा। इस संबंध में निदेशक, सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों को इस बारे में सूचित करें और सुनिश्चित करें कि इच्छुक विद्यार्थी 30 जुलाई तक दाखिला ले सकें।
वहीं, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को CBSE के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।
Admissions : हरियाणा में 9वीं-11वीं के दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ी
0 Comments