news-details
सरकारी योजना

Agrasen Global City Project: हरियाणा में बसाई जाएगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी, 5 लाख एकड़ से ज्यादा होगा एरिया, ये इलाके होंगे शामिल

Raman Deep Kharyana :-

हरियाणा के इतिहास और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार अग्रसेन ग्लोबल सिटी परियोजना को आकार देने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना का कुल क्षेत्रफल लगभग 2231 वर्ग किलोमीटर (5,51,159 एकड़) होगा। जिसमें हिसार, बरवाला, भुना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर और सीसवाल गांव तक के इलाके शामिल होंगे।


पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने हिसार स्थित आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाल ही में चंडीगढ़ में बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में तय किया गया कि इस परियोजना के लिए हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।


सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगी नई पहचान- डॉ. कमल गुप्ता


डॉ. गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित 18 गोत्रों पर आधारित 18 नगरों की परिकल्पना इस परियोजना की खासियत होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।


खुदाई से मिले अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा- डॉ. कमल गुप्ता


परियोजना के तहत अग्रोहा में एक अत्याधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा, जहां पुरातात्विक खुदाई से मिले अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही अग्रोहा और आसपास स्थित प्राचीन टीलों की जियो-टैगिंग कर इन्हें संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा, ताकि विरासत की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


क्षेत्रीय विकास की बड़ी संभावना- डॉ. कमल गुप्ता


पूर्व मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान मिलेगी, बल्कि पर्यटन उद्योग, होटल-हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उनका दावा है कि अग्रसेन ग्लोबल सिटी हरियाणा की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर दोनों को नई दिशा देगी।

Agrasen Global City Project: हरियाणा में बसाई जाएगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी, 5 लाख एकड़ से ज्यादा होगा एरिया, ये इलाके होंगे शामिल

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments