नई दिल्ली: अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगता.
एक गोपनीय फाइल के मुताबिक, रूस में एक UFO क्रैश के बाद 5 एलियन बाहर निकले और 23 सोवियत सैनिकों को 'पत्थर' में तब्दील कर दिया.
CIA के पास मौजूद यह रिपोर्ट 250 पन्नों की है. यह रिपोर्ट सोवियत यूनियन के पतन के बाद अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के हाथ लगी थी.
इसमें दावा किया गया है कि साइबेरिया में एक सैन्य यूनिट के ऊपर एक अजीब सी उड़नतश्तरी मंडरा रही थी, जिसे सैनिकों ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद जो हुआ, वह इंसानी समझ से परे है.
एलियंस ने सोवियत आर्मी पर किया था अटैक, पूरी की पूरी रेजीमेंट बन गई पत्थर! CIA का खौफनाक खुलासा
0 Comments