डीसी सचिन गुप्ता ने किया फस्र्ट मिक्सड टेबल टेनिस लीग 2026 का शुभारंभ
रोहतक, 3 जनवरी : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खेल व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए निवेशकों से खेल क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया है। उपायुक्त आज राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में आयोजित दो दिवसीय फस्र्ट मिक्सड टीम टेबल टेनिस लीग 2026 का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाडिय़ों, कोचो, अधिकारियों व खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने टेनिस कोर्ट में जाकर खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
सचिन गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है। ऐसी प्रतियोगिताएं जिला में एक मजबूत, समावेशी और सकारात्मक खेल संस्कृति विकसित करने में भी मददगार साबित होती है।
प्रतियोगिता की आयोजक जिला टेबल टेनिस कोच भावना सैनी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सोलह टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रुप लीग के मैच खेले गए। शुरुआती मुकाबलों फ्रेंड्स टेबल टेनिस क्लब, श्री राम सेना, सिक्स डिग्री टेबल टेनिस क्लब, टीम ग्लैडिएटर्स ने अपने-अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। यह प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय खिलाडिय़ों को अच्छा मुकाबला देना है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 21 हजार का इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्कॉलर्स रोजरी स्कूल के डायरेक्टर रवि गुगनानी, खेल मंत्री के सलाहकार संदीप पाराशर, खेल विभाग की उप निदेशक सुनीता खत्री, जिला खेल अधिकारी प्रदीप, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ शमशेर सिंह हुड्डïा, हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास सैनी व बसंत आदि मौजूद रहे।
आर्थिक विकास एवं मनोरंजन में खेल उद्योग का बड़ा योगदान :- उपायुक्त सचिन गुप्ता
0 Comments